दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की हत्यारी नौकरानी निकली 17 साल की नाबालिग, 12 घंटे में हुआ खुलासा - बिंदापुर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या

दिल्ली पुलिस ने बिंदापुर में बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोपियों को पकड़ लिया है. उसकी हत्या उसके यहां काम करने वाली नौकरानी ने अपने प्रेमी के साथ की थी और दोनों ज्वेलरी लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इन्हें गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पकड़ा है.

a
a

By

Published : Apr 13, 2023, 9:13 PM IST

डीसीपी एम हर्षवर्षधन

नई दिल्ली:द्वारका जिला के बिंदापुर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले में पकड़ी गई मास्टरमाइंड नौकरानी नाबालिग निकली. पुलिस को शुरुआती जांच में उसकी उम्र 17 साल के होने का पता चला है, जबकि उसके प्रेमी की पहचान शिवम के रूप में हुई है. उसे पुलिस ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.

डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इनके पास से काफी मात्रा में ज्वेलरी बरामद की गई है और मृतक महिला का मोबाइल भी रिकवर किया गया है. दोनों को बिंदापुर थाना की पुलिस गोरखपुर से लेकर दिल्ली आ रही है. यहां आने के बाद और आगे की विस्तृत पूछताछ के बाद पूरे मामले का और खुलासा हो पाएगा. यह दोनो दिल्ली में उषा (66) नाम की एक बुजुर्ग महिला की हत्या करके ज्वैलरी और मोबॉइल चोरी कर फरार हो गए थे. द्वारका पुलिस की टीम ने सूझबूझ, टेक्निकल सर्विलांस और रेलवे पुलिस की मदद से इन्हे गोरखपुर से पकड़ने में कामयाब हो गई.

नौकरानी ने प्रेमी संग मिकार की थी हत्या: दरअसल, बुधवार दोपहर 2:30 बजे बिंदापुर थाना इलाके के ओम विहार इलाके में बुजुर्ग महिला की हत्या की वारदात के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी. वह बुजुर्ग महिला अकेली ही घर में रहती थी. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन शुरू की तो उसी बुजुर्ग महिला के यहां काम करने वाली एक लड़की पर संदेह हुआ. वह रात में सोने के लिए बुजुर्ग महिला के घर आती थी.

फुटेज में दिखा कि एक लड़का देर रात ढाई बजे बुजुर्ग महिला के घर आया और करीब दो घंटे बाद लड़का और लड़की तड़के 4:30 बजे घर से निकल गए. उन्हें देख कर पुलिस का शक बढ़ गया. जब पुलिस ने मृतक बुजुर्ग महिला के परिवार वालों से पूछताछ किया तो पता चला कि उनका बेटा और बेटी दूसरी जगह रहते हैं. महिला के पति की 2018 में मौत हो चुकी है. महिला बिंदापुर के इस घर में अकेली रहती थी. वह रात में सोने के लिए लड़की को अपने साथ रखती थी जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक उसके साथ रहती थी.

बिना सर्वेंट वेरिफिकेशन कराये रखा था काम पर:आगे की पूछताछ करके उस लड़की के बारे में पुलिस ने पता लगाया तो ना तो उसका कोई सर्वेंट वेरिफिकेशन कराया गया था, ना ही उसका कोई डिटेल और फोन नंबर ही मृतक महिला के परिवार वालों के पास उपलब्ध था. इसी बीच पुलिस को पता चला कि सामान के साथ-साथ महिला का मोबाईल भी गायब है.

फिर उसकी टेक्निकल सर्विलांस से जांच शुरी की गयी और घंटों मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस लड़की का नम्बर पता करने में कामयाब हो गई. उस नम्बर के आधार पर लड़की के परिवार वालों का पता चला. उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आजकल वह किसी लड़के के साथ रहने लगी है.

रेलवे पुलिस ने गोरखपुर से किया गिरफ्तार:इसी बीच पुलिस की टीमें सीसीटीवी की जांच के आधार पर यह पता लगाने में कामयाब हो गई कि यह दोनों घर से निकलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे हैं. जिस समय यह लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे वहां से बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन जाती है. स्टेशन से पता चला वह ट्रेन खुल चुकी है और यूपी में पहुंच चुकी है. पुलिस को दोनों के परिवार वालों से पूछताछ के आधार पर उनका फोटो मिल गया था. डीसीपी हर्षवर्धन ने रेलवे पुलिस के एसपी से संपर्क कर उन्हें घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद रेलवे पुलिस ने लड़के और लड़की को हिरासत में लेकर ले लिया.

इसे भी पढ़ें:Delhi murder: अमन विहार इलाके में विवाद के दौरान शख्स की पीट-पीट कर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details