दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली देहात के बक्करवाला गांव में महादंगल, कई राज्यों के पहलवान हुए शामिल

दिल्ली देहात के बक्करवाला में शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव और शहीद राजगुरु की याद में दंगल का आयोजन किया गया. इसका आयोजन पिछले 100 साल से होता आ रहा है. हालांकि, इसका आयोजन धुलेंडी के मौके पर होता था लेकिन इस बार इसका आयोजन शहीद दिवस के दिन किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 8:29 PM IST

बक्करवाला गांव में महादंगल का आयोजन

नई दिल्लीः दिल्ली देहात में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए लगातार कई तरह के आयोजन किए जाते हैं. यहां के गांव से कई इंटरनेशनल और नेशनल लेवल के प्लेयर भी तैयार हुए हैं और वह देश के लिए कई मेडल भी लाए हैं. इसी परंपरा को बनाए रखते हुए आज बक्करवाला में महादंगल का अयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग दंगल देखने पहुंचे और दर्जनों की संख्या में पहलवान भाग लेने के लिए शामिल हुए. उनके लिए अलग-अलग श्रेणी में अलग-अलग नकद राशी रखी गई थी, जिससे जीतने वालों के साथ-साथ हारने वाले पहलवानों का भी हौसला अफजाई हो सके.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी ग्रामवासियों ने मिलकर इस बड़े महादंगल का आयोजन किया. इन्होंने बताया कि यह दंगल बक्करवाला में 100 सालों से चला आ रहा है. किसी कारणवश इसे कुछ समय के लिए रोक दिया गया था. आज शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव, शहीद राजगुरु को याद करते हुए बक्करवाला में सालों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए इस दंगल को आयोजित किया गया. दंगल का कार्यक्रम गांव में होली के पहले धुलेंडी के दिन रखा जाता था, लेकिन यह कार्यक्रम शहीद दिवस के दिन आयोजित किया गया. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देते हुए इस महादंगल का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः Modi Hatao-Desh Bachao Controversy: CM केजरीवाल बोले- नींद नहीं आने से चिड़चिड़ा हो गए हैं PM

इस आयोजन में दिल्ली से लेकर हरियाणा तक के काफी पहलवान शामिल हुए. इनमें लड़कों के अलावा लड़कियां भी शामिल हुईं. इसमें जीतने वाले को 11,000, 21000, 31000 से लेकर 51 हजार तक का इनाम रखा गया, जबकि हारने वाले को ईनामी राशी का 25% प्रोत्साहन राशी के रूप में रखा गया था, जिससे सभी पहलवानों का हौसला बढ़े और आगे भी वह इसी तरीके से इस दंगल में आकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi Convict: राहुल गांधी के खिलाफ क्या है मामला, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details