नई दिल्ली:चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लुधियाना कस्टम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हवाई यात्री के पास से दो किलो सौ ग्राम गोल्ड बिस्किट्स बरामद हुआ है. बरादम गोल्ड को कस्टम ने जब्त कर लिया है. गोल्ड शारजाह से तस्करी कर लाया जा रहा था.
दिल्ली मुख्यालय से दी गयी कस्टम प्रवक्ता के जानकारी के अनुसार लुधियाना कस्टम को जानकारी मिली थी कि 8 फरवरी की एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर IX-188 जो शारजाह से चंडीगढ़ आने वाली है, एक यात्री द्वारा गोल्ड के तस्करी कर लाये जाने की सूचना मिली थी. जिस पर लुधियाना कस्टम की टीम ने संदिग्ध हवाई यात्री को जांच के लिए रोका.
ये भी पढ़ें: नोएडा में एक करोड़ के गांजे के साथ चार तस्कर गिरफ्तार