लखनऊ कस्टम ने जब्त किया 1.49 करोड़ से ज्यादा का सोना - चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
सोने की स्मगलिंग करने के आरोप में लखनऊ कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए 4 यात्रियों को पकड़ा है, जिनके पास से 1 करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपये का सोना बरामद हुआ है.
![लखनऊ कस्टम ने जब्त किया 1.49 करोड़ से ज्यादा का सोना Lucknow custom seizd gold at Chaudhary Charan Singh International Airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10632371-668-10632371-1613371327109.jpg)
सोने की स्मगलिंग
नई दिल्ली:चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लखनऊ कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए 4 यात्रियों को पकड़ा है. इसके पास से कस्टम अधिकारियों ने 3 किलो सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत 1 करोड़ 49 लाख 10 हजार रुपये है.
लखनऊ कस्टम ने जब्त किया 1.49 करोड़ से ज्यादा का सोना