नई दिल्ली: द्वारका इलाके में बीती रात चार मंजिला मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पांच लोग घायल हो गए. सभी को द्वारका स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह हादसा रात 9:30 बजे के बाद हुआ है. फायर कंट्रोल रूम को 9:43 पर इस हादसे की सूचना मिली थी. इसके बाद फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ियां भेजी गई. स्टेशन ऑफीसर मुकुल भारद्वाज टीम के साथ मौके पहुंचे. जहां उन्हें पता चला कि चार मंजिला बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. जिसमें पांच लोग चपेट में आ गए, सभी को अस्पताल में ले जाया गया है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार घायलों की पहचान राधेश्याम ( 48 ), अनिल ( 43 ), रामभरोसे ( 72 ), सत्यनारायण ( 62 ) और चंद्रा के रूप में हुई है. धमाका एलपीजी सिलेंडर में हुआ था, जो स्लैब के नीचे रखा हुआ था. धमाका होने के कारण फ्लोर के दरवाजे, खिड़की, ग्रिल क्षतिग्रस्त हो गया. सामने की रेलिंग उखड़कर काफी दूर जाकर गिरा. फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की हालत को देखा.