दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Cylinder Blast In Delhi: द्वारका में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट से 5 लोग घायल, उखड़ गए घर के खिड़की दरवाजे - द्वारका में एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट

दिल्ली के द्वारका में चार मंजिला मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से करीब पांच लोग घायल हो गए हैं. जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. lpg cylinder blast in delhi

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2023, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: द्वारका इलाके में बीती रात चार मंजिला मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पांच लोग घायल हो गए. सभी को द्वारका स्थित मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. यह हादसा रात 9:30 बजे के बाद हुआ है. फायर कंट्रोल रूम को 9:43 पर इस हादसे की सूचना मिली थी. इसके बाद फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ियां भेजी गई. स्टेशन ऑफीसर मुकुल भारद्वाज टीम के साथ मौके पहुंचे. जहां उन्हें पता चला कि चार मंजिला बिल्डिंग के थर्ड फ्लोर पर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. जिसमें पांच लोग चपेट में आ गए, सभी को अस्पताल में ले जाया गया है.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार घायलों की पहचान राधेश्याम ( 48 ), अनिल ( 43 ), रामभरोसे ( 72 ), सत्यनारायण ( 62 ) और चंद्रा के रूप में हुई है. धमाका एलपीजी सिलेंडर में हुआ था, जो स्लैब के नीचे रखा हुआ था. धमाका होने के कारण फ्लोर के दरवाजे, खिड़की, ग्रिल क्षतिग्रस्त हो गया. सामने की रेलिंग उखड़कर काफी दूर जाकर गिरा. फिर फायर ब्रिगेड की टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की हालत को देखा.

ये भी पढ़ें:मायापुरी CNG सिलेंडर ब्लास्ट : कराहते रहे घायल, वीडियो हो गया वायरल

जानकारी के अनुसार, बाद में मौके पर एफएसएल की टीम भी छानबीन के लिए पहुंची. शुरुआती छानबीन में कुछ संदिग्ध नहीं लगा. एलपीजी सिलेंडर ही ब्लास्ट हुआ है. वह स्लैब के नीचे था, अचानक धमाका से उसका असर ऊपर नहीं पहुंचा, नहीं तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था. ऊपर छत पर असर पड़ता तो ऊपर चौथी मंजिल के बने फ्लैट के लोग भी चपेट में आ सकते थे. आगे की जांच पुलिस कर रही है. जिस जगह यह हादसा हुआ वह द्वारका सेक्टर 6 के पालम विहार स्थित आरजेड -59 है. घायलों की हालत पहले से अब बेहतर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें :Cylinder Blast in Delhi: नांगलोई में सिलेंडर बलास्ट से ढहा घर, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details