नई दिल्ली:राजधानी में MCD चुनाव को लेकर बुधवार को आए नतीजों से जहां भारतीय जनता पार्टी को जोर का झटका लगा है. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के निचले तबके के लोगों में भी खुशी का माहौल (Lower class rejoicing after AAPs victory) है. लोगों को उम्मीद है कि जिस तरह अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री बनने के बाद फ्री बिजली, पानी, चिकित्सा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई उसी तरह अब एमसीडी में भी काफी सुविधाएं मिल पाएगी. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली के ई-रिक्शा चालकों से बात कर यह जानने की कोशिश की कि वो एमसीडी में आप की सरकार को लेकर क्या सोचते हैं.
बातचीत में ई-रिक्शा चालकों ने एमसीडी में आप के काबिज होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के आम लोगों के लिए काफी काम किया है. उन्होंने महिलाओं को फ्री बस की सेवा दी. लोगों के बिजली-पानी के बिल शून्य आ रहे हैं और उन्हें चिकित्सा-दवाइयां भी मुफ्त मिल रही हैं. इसलिए उम्मीद है कि अब तक जिन रेहड़ी-पटरी वालों और ई-रिक्शा चालकों को पुलिस वाले परेशान किया करते थे, उससे अब वह जरूर राहत पाएंगे.
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह दिल्ली सरकार के स्कूलों में उन्होंने उन्नत सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं, वह एमसीडी के स्कूलों में भी वैसी ही व्यवस्था करेंगे. इससे उनके बच्चे भी बेहतर शिक्षा पा सकेंगे. इसके अलावा ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि पिछले 15 सालों से एमसीडी में बीजेपी थी और वो दिल्ली में कूड़े का पहाड़ बनाने के अलावा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन अब इससे दिल्ली के लोगों को निश्चित ही मुक्ति मिल जाएगी.