दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक में आग से 400 करोड़ का नुकसान, पीड़ित व्यापारियों की सरकार से मुआवजे की मांग - deli ncr news

कुछ दिनों पहले चांदनी चौक में हुए भीषण अग्निकांड की वजह से लगभग 300 दुकानें जलकर खाक हो गई थी. इस वजह से अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों को करोड़ों का नुक्सान हुआ है, जिसके बाद व्यापारी संगठन पीड़ित व्यापारियों के लिए मुवावजे की मांग कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 1, 2022, 5:56 PM IST

नई दिल्ली:पिछले दिनों चांदनी चौक के भागीरथ प्लेस में हुए भीषण अग्निकांड की वजह से लगभग 300 दुकानें जलकर खाक हो गई थी. इससे अग्निकांड के पीड़ित व्यापारियों के सामने घर चलाने की भी समस्या उत्पन्न हो गई. करोड़ों का नुकसान झेल रहे व्यापारियों का कहना है कि वो लोग लाखों-करोड़ों रुपये इनकम टैक्स और जीएसटी के रूप में सरकार को देते हैं और आज जब उनके ऊपर ये आपदा आई है तो सरकार को अपना दिल बड़ा कर उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवानी चाहिए, जिससे वो फिर से अपने व्यवसाय को खड़ा कर सके.

ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि चांदनी चौक इलाके में अक्सर आगजनी की घटनाएं होती रहती हैं. इस बार यहां के व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है और उनका सारा सामान जलकर खाक हो गया. आज वो सड़क पर आ चुके हैं और हालात ऐसे हो चुके हैं कि उन्हें घर चलाने के लिए दूसरों से कर्ज मांगना पड़ रहा है. इसलिए वो एलजी और मुख्य सचिव से मिलकर उनसे मदद की गुहार लगाएंगे, जिससे वो अपने व्यवसाय को और खुद को फिर से स्थापित कर सकें.

चांदनी चौक की समस्याओं को लेकर उन्होंने बताया कि बाहर से तो इलाके को चमका दिया गया है, लेकिन अंदर से आज भी यहां की हालात जर्जर है. संकरे रास्ते हैं और बिजली के तारों का जंजाल फैला है, जो हमेशा ही आग की संभावनाओं को बनाये रखता है. उनकी यह भी मांग है कि रेहड़ी-पटरी वालों को यहां से हटाया जाए. साथ ही तारों को भी सुनियोजित तरीके से व्यवस्थित किया जाए, जिससे आगे इस तरह की घटनाएं ना हो और जो डर का माहौल यहां के व्यापारियों में है, वो भी ना रहे.

चांदनी चौक में आग से 400 करोड़ का नुकसान

ये भी पढ़ें:नगर निगम चुनाव के कारण दिल्ली में तीन दिनों तक बंद रहेगी शराब की दुकानें

उन्होंने कहा कि इस आगजनी की वजह से कई बिल्डिंग जर्जर हो गई, जिन्हें भी सही किये जाने की जरूरत है. इसलिए सरकार इस पर अविलंब ध्यान दें. लेकिन सबसे पहले नुकसान झेल रहे दुकानदारों को इस हादसे के मुआब्जे के रूप में आर्थिक मदद मुहैय्या कार्रवाई जाए, जो उनका हक भी है, क्योंकि हर साल वो टैक्स के रूप में लाखों-करोड़ों रूपये सरकार को दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details