नई दिल्ली :देश भर में शनिवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में इंद्रप्रस्थ संजीवनी संस्था ने शिव रथ यात्रा निकाली, जिसमें भगवान शंकर और मां पार्वती सहित कई अन्य देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गईं. इसकी शुरुआत नारायणा इलाके से हुई और वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में घूमी. इस यात्रा के दौरान लोगों को हरिद्वार का पवित्र गंगाजल भी वितरित किया गया. संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा का कहना है कि गंगा जल वितरण से लोगों में मां गंगा के प्रति आस्था बढ़ती है और नमामि गंगे योजना को बल मिला है. हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने आज गंगा जल प्राप्त किया. यह रथयात्रा नारायणा श्री सनातन धर्म मंदिर से प्रारंभ होकर पूरे पश्चिमी दिल्ली घूमती हुई वापस नारायणा में समाप्त हुई. रथ यात्रा को राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर रवाना किया गया.
इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, महामंडलेश्वर स्वामी चंद्र देव जी महाराज, स्वामी मंगल देव, कालका मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष सुधा भारद्वाज सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :Mahashivratri 2023: इस मंदिर में पूजा कर पांडवों की पूरी हुई थी मुराद, जानें मंदिर का इतिहास