नई दिल्ली:दिल्ली कैंट थाने की सुब्रतो पार्क पुलिस ने टीएसआर ड्राइवर से लूट के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनके पास से पुलिस ने राहगीरों से लूटे गए छह मोबाइल फोन और चोरी की गई एक स्कूटी भी बरामद की है.
टीएसआर ड्राइवर से लूट के मामले में तीन हिरासत में ये भी पढ़ें-शराब तस्करी का आरोपी हिरासत में, 850 क्वार्टर अवैध शराब बरामद
लूट के मामले में एक नाबालिग समेत तीन हिरासत में
दिल्ली कैंट पुलिस ने टीएसआर ड्राइवर से लूट के मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है जिनकी पहचान नारायणा के जितेंद्र उर्फ मोटा और कपिल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से टीएसआर ड्राइवर से लूट गए फोन सहित कुल छह मोबाइल फोन और एक चोरी गयी स्कूटी बरमाद की है.
पुलिस को दिए शिकायत में टीएसआर ड्राइवर ने बताया कि 22 और 23 मई के बीच की रात वो नारायणा के काली मंदिर के पास सवारी के इंतेज़ार में बैठा हुआ था तो तीनों आरोपी उसके पास आये और लाल क्वार्टर तक चलने को कहा. जैसे ही टीएसआर दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तीनों आरोपी ने ड्राइवर से 1200 रुपये कैश और मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए.
टीएसआर ड्राइवर से लूट के मामले में तीन हिरासत में आरोपियों से छह मोबाइल और स्कूटी बरामद
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल के लास्ट लोकेशन नारायणा गाँव के सुराग पर छापेमारी कर तीनों आरोपी को हिरासत में ले लिए, जिनके पास से ड्राइवर के फोन के अलावा 5 और फोन और साथ ही दिल्ली कैंट इलाके से चुरायी गयी एक स्कूटी भी बरमाद की.
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. आरोपी जितेंद्र पर पहले से ही 15 आपराधिक मामलों के होने का पता चला है. इन आरोपियों के पकड़े जाने से पुलिस ने लूट और स्नेचिंग के सात मामलों का खुलासा किया है.