दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Nangloi Metro Station के बाहर लगती है लंबी लाइन - नांगलोई मेट्रो स्टेशन में यात्रियों की समस्या

दिल्ली अनलॉक होने के बाद भी नांगलोई मेट्रो स्टेशन (Nangloi Metro Station) का सिर्फ एक गेट खोला गया है, जिसके चलते लोगों को अपने काम पर जाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों पर लगना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

long-line-outside-nangloi-metro-station
Nangloi Metro Station के बाहर लगती है लंबी लाइन

By

Published : Jun 17, 2021, 9:25 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली अनलॉक हुई और मेट्रो भी शुरू कर दी गयी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली और जिंदगी को वापस पटरी पर लाने की कोशिश में लग गए, लेकिन जब लोग अपने-अपने काम के लिए घरों से निकल रहे हैं तो उन्हें मेट्रो स्टेशन के बाहर लगी लम्बी लाइनों से होने वाली दिक्कतों को झेलना पड़ रहा है.

Nangloi Metro Station के बाहर लगती है लंबी लाइन

मेट्रो परिसर का सिर्फ एक गेट खुला
नांगलोई मेट्रो स्टेशन (Nangloi Metro Station) के बाहर अपने ऑफिस, फैक्ट्री और दुकानों को निकले यात्री मेट्रो में सवार होने के लिए काफी देर लाइन लगा कर खड़े रहते हैं. इससे पहले शायद कभी मेट्रो के बाहर इतनी लंबी लाइन नहीं देखी होगी, कारण मेट्रो स्टेशन परिसर का सिर्फ एक ही गेट खोला गया है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-CBSE online practical exam: नए आदेश से छात्र-शिक्षक के सामने पैदा हुईं कई चुनौतियां

जब सब खुला तो मेट्रो क्यों नहीं

मेट्रो में सवार होने पहुंचे यात्रियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि जब सब कुछ खोल दिया गया है तो मेट्रो को भी सुचारू रूप से क्यों नहीं चला रहे हैं. काम पर निकले एक यात्री ने बताया कि काम पर लेट से पहुंचने पर मालिक की डांट खानी पड़ेगी. एक गेट की जगह कम से कम दो गेट को खोलते, जिससे लोगों को कम परेशानी होती और लोग थोड़ी जल्दी अपने काम पर पहुंच पाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details