दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज के प्लेन में फायर सिग्नल मिलते ही दिल्ली में आपात लैंडिंग - ब्रिटिश एयरवेज के प्लेन में आग लगने की आशंका

London Bound Flight Returns To New Delhi: दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरी ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में आग लगने की खबर सामने आई है. इसकी सूचना मिलते ही विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर तत्काल लैंड कराया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 23, 2023, 7:05 AM IST

Updated : Dec 23, 2023, 12:01 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली से लंदन जा रहे एक विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई. क्योंकि फ्लाइट में मौजूद फायर इंडिकेशन का लाइट जल गया था. जिसके संदेह पर यह फैसला लिया गया. लैंडिंग के बाद फ्लाइट की जांच में इसे टेक्निकल फॉल्ट पाया गया, जिसकी वजह से फायर इंडिकेशन लाइट जल गया था. जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट BA-142 ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, फ्लाइट लंदन के हीथ्रो जा रही थी.

बताया जा रहा है कि उड़ान भरने के बाद पायलट ने फायर इंडिकेशन लाइट सिस्टम के तहत लाइट को ऑन पाया. इसके बाद हेड कैप्टन ने तुरंत इसकी इंफॉर्मेशन दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब 9.53 बजे आग का सिग्नल मिलने के बाद उड़ान के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया.

मामले की जानकारी तुरंत सभी संबंधित अधिकारियों को दी गई. इसके बाद फैसला लिया गया कि फ्लाइट को नई दिल्ली लौटा दिया जाएगा. करीब आधे घंटे बाद विमान उतरा अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट सुबह करीब 10.26 बजे नई दिल्ली में सुरक्षित उतर गई और करीब 10.55 बजे आपात स्थिति खत्म कर दी गई.

हालांकि, इस मामले में अभी तक एयरलाइंस की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इससे पहले भी स्पाइसजेट के एक विमान में उड़ान के दौरान आग लगने का मामला सामने आ चुका है. हालाँकि, विमान के रखरखाव की प्रक्रिया के दौरान आग लग गई. समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. घटना दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई थी.

Last Updated : Dec 23, 2023, 12:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details