दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, महिलाओं, बच्चों समेत सभी ने किया इंजॉय - lohri celebrated in dwarka

दिल्ली के द्वारका की कई सोसाइटीज में लोहड़ी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया. यहां सभी सोसाइटीज के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने अपनी अपनी सोसाइटी में लोहड़ी का कार्यक्रम रखा और सभी ने इसका आनंद लिया.

c
c

By

Published : Jan 14, 2023, 5:01 PM IST

द्वारका में बड़ी धूमधाम के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका उपनगरी में बीती रात लोहड़ी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया. यहां के अलग-अलग कई सोसायटी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने सोसायटी में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर इसको सेलिब्रेट किया. सरगोधा अपार्टमेंट के प्रेसिडेंट एस दीक्षित ने बताया कि लोहड़ी का कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू हुआ और काफी देर तक चलता रहा. इसमें काफी संख्या में बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए.

इसी तरह सेक्टर 10 के रोहित अपार्टमेंट में भी लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की सेक्रेटरी मोनिका मोहाले ने बताया कि हम लोगों ने बढ़िया तरीके से लोहड़ी सेलिब्रेट करने के लिए पहले से प्लान बना लिया था. ढ़ोल नगाड़े के बीच रात में अक्षरधाम अपार्टमेंट में भी महिलाएं लोहड़ी मनाती रही. यहां के ऑल द्वारका रेजिडेंट्स फेडरेशन की पदाधिकारी गुमती मट्टू ने कहा कि इस तरह के त्योहार को एक साथ मिलकर मनाने से आपसी भाईचारा बढ़ती है. लोगों में आपसी सामंजस्य बढ़ता है और आपस में स्नेह प्यार भी बढ़ता है.

सेक्टर 12 के आशीर्वाद अपार्टमेंट, पॉकेट-2 के द्वारकाधीश अपार्टमेंट, सेक्टर 7 स्थित ब्रह्मा अपार्टमेंट के साथ-साथ जॉय अपार्टमेंट और सेक्टर 4 के साउथ दिल्ली अपार्टमेंट में भी बीती रात लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई.

इसे भी पढ़ें:लाजपत नगरः नेशनल पार्क में मनाया गया लोहड़ी, विधायक मदनलाल भी पहुंचे

साउथ दिल्ली डिपार्टमेंट के प्रेसिडेंट महेश पोद्दार ने कहा कि यह सोसाइटी मिनी इंडिया के रूप में जानी जाती है. यहां अलग-अलग प्रांतों के लोग रहते हैं और हम लोग हर तरह के त्यौहार को आपसी भाईचारे और आपस में मिलकर खूब हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. कोविड के बाद यह पहला मौका है जब लोगों ने पूरी प्लानिंग के साथ इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया.

इसे भी पढ़ें:स्कूलों के क्लासरूम में सीसीटीवी लगाने का SOP दाखिल करे दिल्ली सरकार: हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details