दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छठ पूजा घाट में आधे-अधूरे पार्क के निर्माण से नाखुश हैं स्थानीय निवासी - उत्तरायणी

जय विहार छठ पूजा घाट को पार्क का रूप दिया जा रहा. वहीं केवल कुंड वाले क्षेत्र का ही विकास हो रहा है, जिसे लेकर आरडब्ल्यूए प्रधान ललित ठाकुर ने नाराजगी जताई है.

jai vihar chhath pooja ghat turning into park
जय विहार छठ पूजा घाट

By

Published : Jul 9, 2020, 8:53 AM IST

नई दिल्लीः जय विहार के छठ पूजा घाट को पार्क का रूप देने से जहां एक तरफ लोग खुश हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग इस बात से नाराज हैं कि प्रशासन द्वारा लागत लगाने के बाद भी आधे-अधूरे पार्क का निर्माण किया जा रहा है. दरअसल जब नजफगढ़ बस टर्मिनल बनाया जा रहा था.

छठ पूजा घाट में बनाया जा रहा पार्क

उस समय इस जगह से काफी मात्रा में मिट्टी ले जाई गई थी. जिसके बाद यहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे. वहीं गड्ढों में डूब कर कई बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद पूर्वांचल समिति के लोग फंड इकट्ठा कर गड्ढों को मलबे से भरवा कर कुंड का रूप दिया. उसके बाद से यहां हर साल छठ पूजा मनाई जाती है.

साथ ही उत्तराखंड के लोग भी यहां उत्तरायणी मनाने आते हैं. अब सरकार द्वारा संज्ञान लेने के बाद यहां पर पार्क का निर्माण तो किया जा रहा है, लेकिन केवल उसी जगह पार्क का निर्माण हो रहा है जहां कुंड बना हुआ है. इस वजह से पूजा करने में लोगों को दिक्कतें आएंगी.

जय विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान ललित ठाकुर ने दिल्ली सरकार से गुजारिश की है कि पार्क का विस्तार किया जाए. जिससे सरकार द्वारा लगाई जा रही लागत से अन्य लोगों को सुविधा मिले और यहां छठ पूजा और उत्तरायणी का त्यौहार मनाने में किसी तरह की परेशानी ना हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details