नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 11 मेट्रो स्टेशन तो दूसरी ओर द्वारका के जाने-माने एजुकेशन इंस्टीट्यूट लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट के बीच स्थित डीडीए लैंड का देख रहे हैं. जहां लगातार मलवा डाले जाने के कारण वहां रहने वाले लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
मलबे के कारण बदरंग होती जा रही है द्वारका की तस्वीर
डीडीए लैंड पर लगातार फेंके जा रहे मलबे से द्वारका की तस्वीर कितनी बदरंग होती नजर आ रही है. यहां मलवा डाले जाने के कारण ना तो लोगों के लिए आने-जाने का कोई रास्ता बचा है. और ना ही बच्चों के खेलने के लिए कोई जगह बची है.
स्थानीय निवासी दीपचंद ने बताया कि यहां लगातार मलवा डाले जाने के कारण काफी गंदगी फैल रही है. जिसके चलते बीमारियों के पैदा होने की भी संभावना उत्पन्न हो रही है. ऐसे में उनका संबंधित अधिकारियों से यह निवेदन है कि वह उस लैंड को एक सुंदर पार्क में परिवर्तित करें.