दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका सेक्टर 12 की सड़क पर शुरू हुआ रोड लाइट लगाने का कार्य - द्वारका डार्क स्पॉट

द्वारका के सेक्टर 12 में एक-एक सड़क पर लाइट लगाने का काम किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी है. लोगों का कहना है कि यहां पर लाइट लग जाने से शाम के समय भी आना-जाना कर सकेंगे.

lights installed on dwarka sector 12 road due to dark spot
द्वारका सेक्टर 12 लाइट

By

Published : Oct 19, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 12 की एक सड़क पर लाइट नहीं होने के कारण राहगीरों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. राहगीरों को इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा रोड लाइट लगवाने का कार्य किया जा रहा है.

द्वारका सेक्टर 12 की सड़क पर लगाई जा रही लाइट्स

गौरतलब है कि यह रोड लाइट फुटपाथ की तरफ लगाई जा रही है, जिससे कि ना सिर्फ सड़क पर उजाला हो बल्कि फुटपाथ पर भी उजाला हो सके. सड़क के किनारे के हिस्से को खोदकर पक्का किया जा रहा है, जिससे वहां पर बिजली की तारे बिछाई जा सके और लाइट का पोल खड़ा किया जा सके.

कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में खुशी

लाइट लगाने का कार्य शुरू होने से स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है. लोगों ने कहा कि लाइट लग जाने से अब शाम के समय भी फुटपाथ पर टहल सकेंगे. वरना पहले अंधेरा होने के कारण लोग यहां जाने से भी कतराते थे.

डार्क स्पॉट से मिलेगा छुटकारा

प्रशासन का ऐसा मानना है कि इस रोड पर लाइट लगने से जहां डार्क स्पॉट खत्म हो सकेगा. वहीं रात के समय में अब पैदल चलने वाले लोगों को भी किसी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details