नई दिल्ली:उत्तम नगर पुलिस ने जानलेवा हमला कर लूटपाट के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है.
26 दिसंबर को मिली थी पुलिस को सूचना
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान बिट्टू उर्फ भोला के रूप में हुई है जो ओम विहार का रहने वाला है. डीसीपी के अनुसार उत्तम नगर पुलिस 26 दिसंबर को एक युवक पर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की थी.