दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तम नगर में जानलेवा हमले का खुलासा, दो नाबालिग समेत मुख्य आरोपी गिरफ्तार - उत्तम नगर पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपियों को पकड़ा

साउथ वेस्ट दिल्ली के उत्तम नगर में हुए जानलेवा हमले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो नाबालिगों समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrested three accused including two minors
पुलिस ने दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 4:18 PM IST

नई दिल्ली:उत्तम नगर पुलिस ने जानलेवा हमला कर लूटपाट के सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए एक बदमाश और उसके दो नाबालिग साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया है.

पुलिस ने दो नाबालिगों समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार



26 दिसंबर को मिली थी पुलिस को सूचना
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार हुए बदमाश की पहचान बिट्टू उर्फ भोला के रूप में हुई है जो ओम विहार का रहने वाला है. डीसीपी के अनुसार उत्तम नगर पुलिस 26 दिसंबर को एक युवक पर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की थी.

ये भी पढ़ें-नजफगढ़ः पुलिस की गिरफ्त में शातिर बदमाश, आर्म्स एक्ट के मामलों में है शामिल



इनफॉर्मर की मदद से बिट्टू को पकड़ा
मामले में पुलिस ने लोकल इनफॉर्मर की मदद से बिट्टू उर्फ भोला को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर उसके दोनों नाबालिग साथियों को भी पकड़ लिया है. पुलिस तीनों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details