नई दिल्ली: द्वारका में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी की तरफ से दिल्ली मेट्रो में लीगल सर्विस अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस धीरू भाई नारंग भाई पटेल रहे. दिल्ली मेट्रो अवेयरनेस प्रोग्राम का उद्देश्य आम नागरिकों को अपने अधिकार और न्याय के प्रति जागरूक करना था. दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में आम जनता को जागरूक करने के लिए द्वारका ब्लू लाइन मेट्रो पर लीगल सर्विस अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसकी शुरुआत दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस धीरू भाई नारंग भाई पटेल ने मेट्रो को झंडी दिखाकर की.
दिल्ली मेट्रो में लीगल सर्विस अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन ताकि लोग हों जागरूक
ये यात्रा द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से चलकर द्वारका सेक्टर-14 मेट्रो स्टेशन पर समाप्त हुई. वहीं इस अवेयरनेस यात्रा में स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के चैयरमेन कंवलजीत अरोरा और दिल्ली हाई कोर्ट के माननीय जज डॉ जीएस सिस्तानी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि दिल्ली मेट्रो अवेयरनेस प्रोग्राम का उद्देश्य आम नागरिकों को अपने अधिकार और न्याय के प्रति जागरूक करना है.
'लोगों को होगा फायदा'
जस्टिस डॉ सिस्तानी ने बताया कि जब हमें पता चला कि प्रतिदिन करीब 60 लाख लोग इस मेट्रो में सफर करते हैं, तो हमने इस मेट्रो अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया. मेट्रो के हर कोच में दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के बैनर लगाए गए हैं, जिससे लोगों को न्याय से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी. इस पहल से लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा.