नई दिल्ली:बिंदापुर थाना के मटियाला में शुक्रवार की रात बीजेपी के स्थानीय नेता सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या के मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. ऐसा ही एक मैसेज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि हत्या उसी ने की है, क्योंकि मृतक एक दूसरे गैंग को सपोर्ट करते थे और प्रॉपर्टी कब्जा कराने में मदद करते थे.
पुलिस को छानबीन के दौरान जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मेंबरों के बारे में भी पता चला है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है.
हत्या के लगभग 23 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे के आसपास हत्या की यह वारदात हुई थी. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस बाइक के नंबर और कपड़ों के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश में लगी हुई है. शुक्रवार रात से पुलिस की आधा दर्जन टीमें 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा कर जांच कर चुकी हैं. इसके अलावा मौके से छानबीन कर उठाए गए सबूतों की जांच फॉरेंसिक टीम कर रही है. मृतक के मोबाइल की जांच के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा चुकी है. अभी तक की छानबीन में मामला प्रॉपर्टी विवाद का बताया जा रहा है.