नई दिल्ली : प्रधानमंत्री के जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) के अवसर पर बीजेपी सेवा और समर्पण अभियान (service dedication campaign delhi) के रूप में मना रही है. इसी कड़ी में राइज इंडिया फाउंडेशन ने वंचित बच्चों के लिए अपना पायलट प्रोजेक्ट ई-शिक्षालय (E-shikshalay) लॉन्च किया. संस्था नजफगढ़ में एक स्कूल चलाती है, जहां 100 से ज्यादा बच्चे नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इस मौके पर संस्था ने 50 से ज्यादा बच्चों को टैबलेट वितरण किये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, भारतीय कबड्डी के पूर्व कप्तान अर्जुन अवार्डी रणधीर सहरावत, विजय सोलंकी अध्यक्ष, भाजपा जिला नजफगढ़ भी पहुंचे कोरोना काल मे E शिक्षा को बढ़ावा देने लिए आगे आये.
वहीं, पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर और पटपड़गंज वार्ड के निगम पार्षद बिपिन बिहारी सिंह ने शिव मंदिर जावहर मोहल्ला और शशि गार्डन झुग्गी बस्ती में 500 बच्चों को लेखन समाग्री कापी, पेंशिल, कलर, रबर, कटर, पेन आदि का वितरण किया. इस मौके मयूर विहार जिला बीजेपी अध्यक्ष डा. विनोद बछेती के अलावा स्थानीय बीजेपी नेता और RWA पदाधिकारी मौजूद रहे.