नई दिल्ली:मायापुरी इंडस्ट्रियल एरिया के डी-ब्लॉक में कूड़ा घर ना होने की वजह से स्थानीय लोग अपने घरों का कूड़ा सड़क पर फेंक रहे हैं. इसकी वजह से सड़क पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है और यहां डंपिंग जोन जैसी स्थिति बन चुकी है. इससे सबसे अधिक परेशानी आसपास के दुकानदारों को होती है, लेकिन संबंधित प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
लोग बदबू से हैं परेशान
आप देख सकते हैं सड़क के बीचो बीच किस तरह कूड़े का अंबार लगा हुआ है और इस जगह से डी ब्लॉक में एंट्री करने वाले पैदल यात्री और वाहन चालक गुजरते हैं. ऐसे में उन्हें हर समय बदबू का सामना करना पड़ता है और इसी वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना रहता है. इस बारे में जानकारी देते हुए दुकानदारों का कहना है कि आसपास के बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने घर का कूड़ा सड़क पर फेंक कर चले जाते हैं जिस वजह से दुकानदार अधिक परेशान रहते हैं.