दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: लोगों का आरोप, दिल्ली के बारात घरों में सुविधाओं की कमी - राजेश कुमार राय

दिल्ली के बारात घरों की हालत को लेकर लोगों ने दुख जताया है. लोगों का आरोप है कि बुकिंग और सफाई के नाम हजारों रुपये लेने बावजूद कोई सुविधा नहीं मिल रही है.

lack of facilities in delhi community building and baarat ghar
दिल्ली सामुदायिक भवन

By

Published : Jul 19, 2020, 8:27 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के द्वारका विधानसभा में कई बारात घर बने हुए हैं. सरकार द्वारा यहां लाखों खर्च होने के बाद भी जनता को सुविधा नहीं मिल रही है. बलवान सोलंकी बारात घर को बुकिंग के लिए दिल्ली सरकार की अनुमति लेने पड़ती है. सफाई के नाम पर नजफगढ़ बीडीओ ऑफिस में 2 हजार रुपये तक की रसीद मिलती है.

बारात घरों में सुविधाओं की कमी

सफाई के लिए जाते हैं 10 हजार रुपये

आज भी बारात घर में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, बिना लाइट, बिना पानी के बुकिंग की जाती है. सतीश आर्य ने ईटीवी भारत को बताया कि शादी की बुकिंग 2 हजार रुपये में होती है. सफाई के नाम पर 10 हजार लेते हैं. बारात घर में बिजली नहीं लगी है. पानी नहीं मिलता है.

शौचालय टूटे होने के कारण गंदगी रहती है. उन्होंने कहा कि बिना सुविधा के बारात की बुकिंग चल रही है. स्थानीय निवासी राजेश कुमार राय और चेतन शर्मा ने बताया कि सोलंकी बारात घर में पंखे नहीं हैं, लाइट नहीं हैं. बिजली बोर्ड टूटे हुए हैं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को बारात घरों की सुध लेनी चाहिए. क्योंकि कॉलोनी के गरीब परिवार अपनी बेटी या बेटे की शादी यहां से करते हैं. लोगों ने विधायक विनय मिश्रा से मांग की है कि बारात घर के लिए कमेटी बने और सरकार सभी बारात घरों की सुध भी लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details