दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में महिपालपुर अंडरपास की मिट्टी धंसने से एक मजदूर दबा, ट्रामा सेंटर में किया गया भर्ती

राजधानी के महिपालपुर में बन रहे अंडरपास में मिट्टी धंसने से एक मजदूर दब गया. घटनास्थल पर अग्निशमनकर्मियों और पुलिस ने मजदूर को निकालकर एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया.

laborer buried under mudslide of Mahipalpur
laborer buried under mudslide of Mahipalpur

By

Published : Jun 13, 2023, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली एयरपोर्ट के पास महिपालपुर इलाके में निर्माणाधीन अंडरपास में मिट्टी धंसने से वहां पर काम कर रहा मजदूर उसकी चपेट में आ गया. मजदूर के मिट्टी के अंदर दबने से अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद वहां पर काम कर रहे मजदूरों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दी. साथ ही घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई, जिसके बाद मौके पर वसंत कुंज और नेहरू प्लेस फायर स्टेशन से दो गाड़ियां और 10 अग्निशमनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची.

इस बीच लोकल थाने से पुलिस की टीम और एंबुलेंस भी पहुंची. मिट्टी में दबे मजदूर को पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया. बताया जा रहा है कि मजदूर की हालत चिंताजनक बनी हुई है. यहां पर काफी समय से अंडरपास कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें-Maharashtra News: पालघर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

लोगों ने बताया कि यहां मिट्टी काटते समय एक हिस्सा भरभराकर काम कर रहे मजदूर पर गिर गया. इस बारे में डीसीपी साउथ वेस्ट मनोज सी ने बताया कि हम मामले की पूरी जानकारी ले रहे हैं. जल्द ही मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी. इससे पहले गाजियाबाद स्थित कबाड़ गोदाम में आग लगी थी, जिसमें तीन मजदूरों के झुलसने की बात सामने आई थी. बताया गया था कि इस गोदाम को गैरकानूनी तरीके से चलाया जा रहा था.

यह भी पढ़ें-Noida Police: फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान मॉडल के ऊपर गिरा लोहे का भारी खंभा, मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details