नई दिल्लीःआउटर डिस्ट्रिक्ट के मंगोलपुरी थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) अपनी सूझबूझ और लगन से अलग पहचान बना रही हैं. महिला कॉन्स्टेबल इलाके में सक्रिय बदमाशों को पकड़ने में लगातार अहम भूमिका निभा कर अपनी काबिलियत का परिचय दे रही हैं.
सुपर वांटेड सहित 9 को तिहाड़ पहुंचाने वाली लेडी सिंघम. कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) की सूझबूझ और दिलेरी के चर्चे अब दिल्ली पुलिस मुख्यालय (Delhi Police Headquarters) तक पहुंच चुके हैं. गुरुवार को खुद पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव (Police Commissioner SN Srivastava) ने ट्वीट कर नीरज के काम की तारीफ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
यह भी पढ़ेंः-मंगोलपुरी: लूट की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को किया गया सम्मानित
गांजा सप्लायर और स्नैचरों को पकड़ा
नीरज मंगोलपुरी के ए, डी और ई ब्लॉक की बीट कॉन्स्टेबल हैं. इन इलाकों में अक्सर अवैध शराब और ड्रग्स सप्लाई की शिकायतें मिलती हैं. पिछले दिनों कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) ने यहां पर एक अहम ऑपरेशन को अंजाम देकर 1.78 किलो गांजा बरामद किया था. इसके बाद उन्होंने स्नैचिंग की एक वारदात की वीडियो फुटेज की मदद से दो स्नैचर भी पकड़े.
अलग-अलग थानों की टीम की मदद की
इसी महीने कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) की मदद से निहाल विहार पुलिस (Nihal Vihar Police) ने भी एक स्नैचर को पकड़ने में सफल रही. सीसीटीवी फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस मंगोलपुरी पहुंची, जिसके बाद कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) ने पुलिस को उसकी लोकेशन के बारे में कुछ अहम जानकारियां दीं, जिसकी मदद से आरोपी दबोचा जा सका.
एक अन्य कुख्यात स्नैचर की तलाश में जुटीं रानी बाग, सुल्तानपुरी और अमन विहार थाने की पुलिस टीमों को भी उस स्नैचर के बारे में कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) ने अहम सुराग मुहैया कराए, जिसके बाद पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के आनंदपुर साहिब से उसे पकड़ा.
अकेले संभालती हैं दो बेटियों की भी जिम्मेदारी
कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) जहां एक तरफ अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रही हैं, तो दूसरी तरफ घर और दो छोटी बेटियों की भी जिम्मेदारियों अच्छे से निभा रही हैं. नीरज मूल रूप से उत्तर प्रदेश की की हैं और 2018 में उन्होंने पहली पोस्टिंग के रूप में मंगोलपुरी थाना ज्वाइन किया था. तब से अब तक कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) लगातार अपने काम से सबको प्रभावित कर रही हैं.
कुछ महीनों के अंदर ही साबित की काबिलियत
बीट में फील्ड ड्यूटी ज्वाइन करने के कुछ ही महीनों के अंदर न केवल 7-8 बदमाशों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई, बल्कि लापता बच्चों को भी तलाशा. कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) ने कहा कि ड्यूटी या ऑपरेशंस के दौरान अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मैं काम करती हूं.
उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि फील्ड में और अच्छा काम करके दिखाऊं. कॉन्स्टेबल नीरज (Constable Neeraj) ने कुछ दिनों पहले तीन स्नैचरों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई और पिछले दो-तीन महीने के अंदर ही वह 8 लापता बच्चों को तलाश कर उन्हें सुरक्षित उनके परिजनों तक पहुंचा चुकी हैं.