नई दिल्ली : क्रिसमस की छुट्टियां और आने वाले नए साल का रंग हर ओर दिखाई दे रहा है. दिल्ली के लोग अपने परिवार के साथ क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए घर से निकल रहे हैं. ऐसे में आउटिंग के लिए मॉल लोगों की पहली पसंद बन रहे हैं, क्योंकि उनको मॉल में मिक्स्ड एंटरटेनमेंट मिल रहा है.
बच्चों के बीच आए पसंदीदा सुपर हीरो पात्र :क्रिसमस के महौल को देखते हुए मॉल के प्रबंधक भी खास तैयारियों में जुट कर लोगों के मनोरंजन के लिए डेकोरेशन और एक्टिविटी का आयोजन कर रहे हैं. तस्वीरें द्वारका सेक्टर 14 स्थित फेमस एंटरटेनमेंट हब वेगास मॉल की हैं, जहां क्रिसमस के मौके पर तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम में बच्चों के बीच उनके पसंदीदा सुपर हीरो के पात्रों को लाया गया. दर्शकों को खुश करने के लिए सुपर हीरो आयरन मैन और ध्रुवीय भालू और एल्फ जैसे अन्य पशु पात्रों को दर्शकों के बीच लाया गया. यहां कम्प्लीट इंडो-वेस्टर्न मिक्सचर देखने को मिला. भारतीय सर्कस के पात्रों ने भी यहां एक अच्छा माहौल बनाया जैसे जोकर और बौना आदि के करतब.
जानें दिल्ली में क्रिसमस पर क्या-क्या है द्वारका के वेगास मॉल में लोगों के लिए खास - द्वारका के वेगास मॉल
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार होने की वजह से आज क्रिसमस (Christmas in Delhi) की धूम मची है. हर तरफ चहल-पहल है. लोग परिवार के साथ घूमने निकल रहे हैं. मॉल में कुछ ज्यादा ही भीड़ है. द्वारका स्थित मशहूर वेगास मॉल (Vegas Mall of Dwarka) बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. जानें क्यों उत्साहित हैं बच्चे
ये भी पढ़ें :- घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचते ही चर्च में हुई विशेष प्रार्थना, लोगों ने कहा- Merry Christmas
सैंटा और सैंटरीना से मिले बच्चे :बच्चों ने इनका भरपूर आनंद लिया और पात्रों के साथ खेला और डांस किया. सैंटा और सैंटरीना के साथ बच्चों का 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बच्चे अपने सामने पसंदीदा करेक्टर को देखकर चकित और उत्साहित थे. इसके अलावा वेगास मॉल ने क्रिसमस परेड को क्लासिक क्रिसमस थीम और सैंटा, सैंटरीना (महिला सांता) के साथ-साथ एल्फ की कहानियों के साथ जोड़ा. वेगस मॉल विशेष रूप से एक महिला सैंटा की अवधारणा के साथ आया, जिसका नाम सैंटरीना है जो सदियों पुराने विश्वासों के बारे में लोगों को बताती है कि केवल एक पुरुष सैंटा ही हमारे लिए उपहार लाता है.
कैरल सिंगिंग रहै सबसे मनोरंजक कार्यक्रम : दर्शकों को क्रिसमस परेड के दृश्यों, सैंटा, सैंटरीना और आयरन मैन के साथ मीट एंड ग्रीट के जरिए मोहित किया गया. वेगास मॉल में कैरल सिंगिंग सबसे मनोरंजक कार्यक्रम के रूप में उभरा, जिसने पूरे आयोजन को जीवंत कर दिया. इस मौके पर वेगास मॉल के सहायक उपाध्यक्ष रविंदर चौधरी ने कहा, "तीन दिवसीय क्रिसमस कार्यक्रम की सफलता हमारी टीम के अथक प्रयासों का परिणाम है. हमने 23, 24 और 25 दिसंबर को विशेष रूप से चुना, क्योंकि यह एक लंबा सप्ताहांत है और अधिकांश स्कूल क्रिसमस से कुछ दिन पहले सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा करते हैं. इस दौराने बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ यहां विशेष रूप से अच्छा पारिवारिक समय बिताया. हमें खुशी है कि हमें अथाह प्यार मिला, खासकर उन बच्चों से जिन्हें अपने पसंदीदा किरदारों से मिलने का मौका मिला और उनके साथ अच्छा समय बिताया."
ये भी पढ़ें :- दिल्ली में शुरू हुआ क्रिसमस सेलिब्रेशन, भारी संख्या में गिरजाघर पहुंच रहे लोग