नई दिल्ली:राजपार्क थाना इलाके के मंगोलपुरी में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. दरअसल, मंगोलपुरी के आर ब्लॉक में एक मामूली सा विवाद चाकूबाजी में बदल गया. घटना शुक्रवार सुबह की है और चाकूबाजी की घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बीच एक कॉन्स्टेबल ने घायल राकेश कुमार की जान बचाई. मौके पर पहुंचते ही कॉन्स्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए घायल को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी युवक को मौके से धर दबोचा, जिसकी पहचान मनीष के रूप में हुई है.
दरअसल, आरोपी युवक गुरुवार को आर ब्लॉक में एनजीओ द्वारा संचालित सहायता केंद्र में आधार कार्ड अपडेट कराने गया था, जहां जल्दबाजी के चक्कर में उसकी एनजीओ के लोगों से कहासुनी हो गई. शुक्रवार को वो फिर यहां पहुंचा, जहां उसका एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया. इतने पर आरोपी युवक ने जान से मरने की धमकी दे डाली और वहां से चला गया. राकेश कुमार जब खाना खाने अपने घर की तरफ जाने लगा तभी रास्ते में वह आरोपी भी आ पहुंचा और आते ही पहले राकेश के लड़के को थप्पड़ मारा. उसके बाद राकेश के विरोध करने पर उसने चाकू से वार कर दिया, जिसमे राकेश घायल हो गया.