दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनता के साथ पिकेट स्टाफ की भी सुरक्षा कर रही पुलिस, बांटी जा रही पुलिसकर्मियों को किट - kit for police

लॉकडाउन में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों का भी ध्यान रखा जा रहा है. इस का एक नजारा द्वारका में दिखा. जहां पिकेट पर तैनात जवानों को किट बांटी जा रही है, जिसमे मास्क, सैनिटाइजर और ग्लूकोस समेत कई चीजें शामिल है.

kit distributed to policemen giving duty at picket in dwarka in delhi during lockdown
पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को बांटी गई किट

By

Published : Apr 26, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली:लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस जरूरतमंद लोगों तक तो हर जरूरी सामग्री और भोजन उपलब्ध करवाने में जुटी हुई है. इसके बीच ही द्वारका जिला पुलिस जिला की अलग-अलग पिकेट पर तैनात जवानों की केयर करने की तस्वीरें सामने आई है.

पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को बांटी गई किट

किट में शामिल जरूरी सामान

आप देख सकते हैं यहां किस तरह डीसीपी ऑफिस में पिकेट पर तैनात जवानों के लिए एक दर्जन अलग-अलग आइटम मिक्स करके किट तैयार कर रहे है और इसके बाद खुद डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस अलग-अलग पिकेट पर जाकर जवानों में यह किट बांट रहे है, जिससे उन्हे ड्यूटी के दौरान वायरस के संक्रमण में आने का कोई खतरा पैदा ना हो.



मास्क के साथ ग्लूकोज भी उपलब्ध
इस किट में मास्क और सैनिटाइजर तो है ही, इसके साथ ही इसमें पीने के लिए ग्लूकोस और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक टेबलेट भी दी जा रही है. मास्क की जरूरत उन जवानों को है, जो गाड़ियों की चेकिंग करते हैं क्योकि वह गाड़ियों के ड्राइवर से नजदीकी से पूछताछ करते हैं.



कड़ी धूप में भी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा
इसके साथ ही जो पुलिस स्टाफ कड़ी धूप में ड्यूटी पर तैनात रहती है, उनके लिए किट में ग्लूकोज रखा गया है, ताकि वह समय-समय पर ग्लूकोस पीते रहें और पूरी हिम्मत और हौसले के साथ अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे. इस तरह से द्वारका पुलिस अपने जवानों की केयर कर रही है ताकि वह दिनभर अपनी ड्यूटी पर तैनात रहते हुए भी अपनी सुरक्षा कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details