दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिजवासन में भी किसान ने रोकी रेल, पुलिस ने हिरासत में लिया - ढांसा बॉर्डर किसान आंदोलन

साउथ दिल्ली के ढ़ांसा बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने बिजवासन रेलवे स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन किया. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुये तीनों कृषि कानूनों की वापसी के साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की.

kisan-rail-roko-aandolan-at-dhansa-border-delhi
बिजवासन में भी किसान ने रोकी रेल

By

Published : Oct 18, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 5:08 PM IST

नई दिल्ली:कृषि कानूनों के विरोध में ढांसा बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को आज 11 महीने का वक़्त हो चुका है. वह लगातार अलग-अलग तरीके से तीनों कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज किसानों ने रेल रोको आंदोलन किया, जिसमें बिजवासन रेलवे स्टेशन पर किसान ट्रैक पर बैठ गये, जिससे आवागमन बाधित रहा.

बिजवासन में भी किसान ने रोकी रेल

कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शनकारी ट्रेन की पटरियों और इंजन पर चढ़ गए और काला कानून वापस लो और जय जवान- जय किसान के नारे लगाते हुए ट्रेन को रोक दिया. वहीं इस दौरान मौके पर मौजूद द्वारका जिला की पुलिस मौके पर पहुंच कर उनसे वहां से हटने का आग्रह किया और जब प्रदर्शनकारी ने उनकी बातों को नहीं माने तो पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को हिरासत में ले लिया. जिन्हें द्वारका सेक्टर 23 थाने में ले जाया गया है. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि जो काला कानून सरकार ने बनाया है, उसे रद्द किया जाए, नहीं तो लगातार इसी तरह से धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.

Last Updated : Oct 18, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details