दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: केशोपुर सब्जी मंडी की ड्रोन से की जा रही है निगरानी - तिलक नगर

केशोपुर सब्जी मंडी पर लगातार ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है. पुलिस ने सब्जी मंडी में कोरोना और लॉकडाउन के चलते कई महत्वपूर्ण और जरूरी बदलाव किए हैं.

Keshopur vegetable market
केशोपुर सब्जी मंडी

By

Published : Apr 11, 2020, 2:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी और वेस्ट दिल्ली की सबसे बड़ी केशोपुर सब्जी मंडी में कोरोना और लॉकडाउन के चलते पुलिस ने कई महत्वपूर्ण और जरूरी बदलाव किए हैं. पुलिस ने मंडी की सुरक्षा बढ़ाते हुए उस पर ड्रोन से नजर रखनी शुरू कर दी है. इसके साथ ही मंडी के बाहर और अंदर लोकल पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवानों को भी तैनात किया गया है.

केशोपुर सब्जी मंडी की ड्रोन से की जा रही है निगरानी

वेस्टर्न रेंज की ज्वॉइंट सीपी शालिनी सिंह ने बताया-

पुलिस, मंडी के बाहर वाले रोड पर भी बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग कर रही है. फोर्स के साथ-साथ एपीएमसी के स्टाफ की भी तैनाती गई है, ताकि वो व्यापारियों को पहचान सके.


वहीं तिलक नगर के एसीपी राजेंद्र भाटिया और एसएचओ सुनील कुमार भी समय-समय पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि कहीं कोई कमी ना रह जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details