नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली की सबसे बड़ी और दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी केशोपुर सब्जी मंडी में लगातार तीसरे दिन ड्रोन से सोशल डिस्टेंस चेक किया जा रहा है. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कराने में अगर कोई कमी नजर आ रही है, तो तुरंत एक्शन लिया जा रहा है.
केशोपुर सब्जी मंडी के चप्पे-चप्पे पर है पश्चिमी दिल्ली पुलिस की नजर - corona pandemic
केशोपुर सब्जी मंडी में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. यहां पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना ना हो.
केशोपुर सब्जी मंडी
जिले के एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं. इसके साथ फोर्स की भी तैनाती की गई है, ताकि सरकार द्वारा दी जा रही गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन हो सके.
देश के कई हिस्सों की मंडियों से वीडियोज सामने आई हैं. इनमें साफ देखा जा रहा है कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की जा रही है. ये सब देखते हुए केशोपुर सब्जी मंडी में पहले से ज्यादा सख्ती कर दी गई है.