नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा के मिलाप नगर इलाके में दिल्ली सरकार की ओर से पहली बार विशाल दशहरा महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसका शुभारंभ जनकपुरी विधानसभा के विधायक राजेश ऋषि ने किया. ये महोत्सव दो दिनों तक चलेगा. जिसमें सम्पूर्ण रामलीला दिखायी जाएगी और रावण दहन भी किया जाएगा.
पहली बार दो दिनों के लिए रामलीला का मंचन
इन दिनों राजधानी दिल्ली में अनेकों जगहों पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. जहां ये रामलीला पूरे 10 दिनों तक चलती है. वहीं दिल्ली सरकार की पहल से जनकपुरी के मिलाप नगर इलाके में पहली बार दो दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया है.
वहीं इन 2 दिनों में कलाकारों की ओर से संपूर्ण रामलीला का मंचन किया जाएगा और विजयदशमी पर रावण का दहन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम का पूरा अरेंजमेंट दिल्ली सरकार की सहायता से स्थानीय विधायक राजेश ऋषि की ओर से किया गया है. जिसे देखने के लिए आसपास के सैकड़ों लोग इस रामलीला पंडाल में पहुंच रहे हैं.