दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कश्मीरी गेटः मोबाइल छीनकर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने दबोचा

कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने पैट्रोलिंग के दौरान दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. वे एक छात्र का मोबाइल छीनकर भाग रहे थे.

Arrested snatcher
गिरफ्तार स्नैचर

By

Published : Mar 18, 2021, 5:14 PM IST

नई दिल्लीः उत्तरी जिले की कश्मीरी गेट थाना पुलिस टीम ने पैट्रोलिंग के दौरान मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार

बस का इंतजार करते समय छीना मोबाइल

उत्तरी जिले के डीसीपी एंटो अल्फोन्स ने बताया कि रोको-टोको अभियान के तहत पुलिस टीम इलाके में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए काम कर रही है. इसके तहत कश्मीरी गेट बस अड्डे के गेट नंबर-3 के पास एसीपी कोतवाली उमाशंकर, कश्मीरी गेट के एसएचओ धर्मेंद्र कुमार, एसआई नादिर खान और कांस्टेबल राकेश पैट्रोलिंग पर थे. पुलिस टीम ने एक युवक को जोर-जोर से चिल्लाते हुए दो लोगों के पीछे भागते हुए देखा. पुलिस टीम ने भाग रहे दोनों लोगों का पीछा कर पकड़ लिया. पीड़ित ने बताया कि वह बिजवासन इलाके में रहता है. 11वीं क्लास का छात्र है. 16 तारीख को शाम छह बजे वह घर जाने के लिए कश्मीरी गेट बस अड्डे के गेट नंबर-3 पर बस का इंतजार कर रहा था. उसी समय पीछे से दो युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ेंःपुरुलिया में बोले पीएम- बंगाल में माफिया राज नहीं चलेगा, भाजपा सरकार बनने पर कार्रवाई

दोनों आरोपियों पर कई मामले दर्ज
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपियों का नाम लक्ष्मीकांत व राहुल है. लक्ष्मीकांत के ऊपर दिल्ली के वेलकम और शास्त्री पार्क थाने में मर्डर और रोबरी के केस दर्ज हैं. राहुल के ऊपर भी कश्मीरी गेट थाना इलाके में स्नैचिंग और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों से मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details