नई दिल्ली:कारगिल युद्ध में देश के कई वीर जवान, देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान देकर भारत के इतिहास में अमर हो गए. ऐसे ही एक वीर जवान की कहानी आज ईटीवी भारत आपके लिए लेकर आया है. 3 जुलाई 1999 को द्रास में दुश्मनों का सीना छलनी करते हुए अपने देश के लिए शहीद होने वाले कैप्टन सुमित रॉय की बहादुरी और देश प्रेम आज भी सब के दिलों में जिंदा है.
कैप्टन सुमित रॉय 12 दिसंबर 1998 में फौज में भर्ती हुए थे और 18 गढ़वाल राइफल्स में कमिशंड हुए थे. जिनकी पहली पोस्टिंग कुपवाड़ा में हुई थी, लेकिन कारगिल युद्ध छिड़ने के बाद उन्हें द्रास भेज दिया गया. जिस दौरान उन्होंने और उनकी टीम में शामिल अन्य सैनिकों ने पाकिस्तानी फौज को भगाने के लिए ना सिर्फ गोलियों का इस्तेमाल किया था, बल्कि हाथ से लड़ाई करके भी उन्हें भगाया था.
पाकिस्तानी सैनिकों को किया था ढेर