दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ में खोला गया 'मोहल्ला क्लीनिक', परिवहन मंत्री ने किया उद्घाटन

दिल्ली के नजफगढ़ की नई अनाज मंडी में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में 20 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे.

By

Published : Jan 5, 2020, 7:35 PM IST

Mohalla Clinic in Najafgarh
मोहल्ला क्लीनिक

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ की नई अनाज मंड़ी में परिवहन मंत्री और स्थानीय विधायक कैलाश गहलोत द्वारा मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया.

नई अनाज मंडी में खोला गया मोहल्ला क्लीनिक

'20 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खुलेंगे'
इस मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में 20 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे. जिससे आम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. मुफ्त दवाइयां और मुफ्त स्वास्थ्य जांच डॉक्टर द्वारा की जाएगी.

'सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को एड्रेस समझाया जाएगा'
कैलाश गहलोत का कहना है कि फेसबुक, गूगल मैप और सोशल मीडिया के माध्यमों से लोगों तक मोहल्ला क्लीनिक का एड्रेस दिया जाएगा. जिससे लोगों को सीधा मोहल्ला क्लीनिक तक पहुंचने में सुविधा होगी. क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा.

'नई अनाज मंडी की आस पास की कॅालोनियों को होगा फायदा'
अनाज मंडी के चेयरमैन नरेश शर्मा का कहना है कि अनाज मंडी के हजारों मजदूरों को और अग्रवाल कॉलोनी, लोकेश पार्क, रघुवीर एनक्लेव, सुरखपुर रोड के निवासियों को इस स्वास्थ्य केंद्र का लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details