दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में होगा मुशायरे का आयोजन, ये शायर करेंगे शिरकत - jnu mushaira program

'एक शाम कोरोना वॉरियर्स के नाम ऑल इंडिया मुशायरा' कार्यक्रम के जरिए जेएनयू कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करेगी. इस कविता पाठ का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से 26 मई की शाम 5:20 बजे आयोजित होगा.

ek sham corona warriors ke naam
एक शाम कोरोना वॉरियर्स के नाम

By

Published : May 24, 2020, 10:56 AM IST

नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय(JNU) में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जो लोग अपनी सेवा दे रहे हैं, उनको समर्पित करते हुए 'एक शाम कोरोना वॉरियर्स के नाम ऑल इंडिया मुशायरा' (कविता पाठ) का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि यह कार्यक्रम 26 मई को शाम 5:20 पर शुरू होगा. यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.

कार्यक्रम में ये कवि होंगे शामिल



ये लोग होंगे रहेंगे शामिल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कोरोना वायरस वॉरियर्स को समर्पित आयोजित होने वाले कार्यक्रम ' एक शाम कोरोना वॉरियर्स के नाम ऑल इंडिया मुशायरा' कार्यक्रम में कई मशहूर कवि शिरकत करेंगे जिसमें शहपर रसूल, चंद्र भान खयाल, सुहैब फारूकी, श्रीकांत सक्सेना, ईफत ज़रीन, जितेंद्र श्रीवास्तव, अहमद महफूज़, पूनम कुमारी,अख़लाक़ अहान, मुजाहिद फ़राज़, शफी अयूब और पूजा मिश्रा शामिल हैं.

जेएनयू करेगा कोरोना वॉरियर्स के लिए कार्यक्रम
बता दें कि इससे पहले जेएनयू में रामायण और भागवत गीता पर आधारित कार्यक्रम भी आयोजित किये जा चुके हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details