नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई घटना की जेएनयू टीचर्स फेडरेशन (जेएनयूटीएफ) ने निंदा की. साथ ही छात्रों से शांति बहाल कर वापस क्लासेस में लौटने की अपील की है. इसके अलावा जिन नकाबपोश लोगों ने साबरमती हॉस्टेल में मारपीट की घटना को अंजाम दिया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की.
जेएनयूटीएफ ने जेएनयू में हिंसा की निंदा की
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई घटना को लेकर जेएनयूटीएफ की सदस्य और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की शिक्षिका अंशु जोशी ने कहा कि जेएनयू में घटी घटना का टीचर्स फेडरेशन कड़े शब्दों में निंदा करता है. साथ ही छात्र, प्रशासन और शिक्षक समुदाय से अपील करता है कि विश्वविद्यालय पढ़ने लिखने के लिए होते हैं. इसे अखाड़ा ना बनाया जाए और जल्द से जल्द शांति बहाल की जाए.
'प्रदर्शनकारियों ने शिक्षकों के साथ अभद्रता की'
वहीं रविवार को हुई हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि ये लड़ाई दो विचारधाराओं की वजह से नहीं हुई. बल्कि इसे उन लोगों ने अंजाम दिया. जिन्हें ना ही परीक्षा देनी थी और ना ही पंजीकरण करवाना था. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने दो महीने तक स्कूल लॉक डाउन कर रखा था. जिसके चलते छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे. छात्रों की मांग पर जब स्कूल खोला गया तो शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. गालीगलौज की गई और उनका घेराव किया गया.