नई दिल्ली:जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच जेएनयू प्रशासन ने अकादमी कैलेंडर के मुताबिक ही सेमेस्टर एग्जाम संपन्न करवाने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है. इस सर्कुलर में सभी फैकल्टी मेंबर्स को ये निर्देश दिए गए हैं कि सेमेस्टर एग्जाम 20 दिसंबर 2019 तक पूरे कर लिए जाएं.
जेएनयू फैकल्टी की छुट्टियां हुई रद्द 20 दिसंबर तक पूरे कराएं सेमेस्टर एग्जाम
जेएनयू प्रशासन की ओर से सभी फैकल्टी सदस्यों के लिए आदेश जारी किया गया है कि जब तक एंड सेमेस्टर एग्जाम पूरे नहीं हो जाते तब तक कोई फैकल्टी मेंबर छुट्टी पर नहीं जाएगा.
साथ ही स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी सदस्य की छुट्टियां पहले से ही पारित हो गई हैं तो वो भी रद्द की जा रही हैं. साथ ही निर्देश दिया गया है कि यदि कोई आपातकालीन स्थिति ना हो तो कोई भी सदस्य छुट्टी के लिए आवेदन ना दे और विश्वविद्यालय के नियमानुसार कार्य करें और सेमेस्टर एग्जाम 20 दिसंबर तक पूरे कर लिए जाएं.
प्रदर्शन जारी रहेगा
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र करीब 50 दिन से बढ़ी हुई फीस और हॉस्टल मैन्युअल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि जब तक प्रशासन 28 अक्टूबर को जारी किए गए इस फैसले को वापस नहीं लेता है प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहेगा.