नई दिल्ली:नजफगढ़ के प्रसिद्ध श्रीकृष्ण मंदिर में पहली बार सादगी के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. पूरे मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. हर साल इस मंदिर में बड़ी ही धूमधाम से यहां जनमाष्टमी मनाई जाती है.
नजफगढ़ के श्री कृष्ण मंदिर में सादगी से हुई जनमाष्टमी मंदिर में आए बहुत कम भक्त
श्रीकृष्ण मंदिर कमेटी की ओर से हर साल एक सप्ताह का बड़ा कार्यक्रम किया जाता है. विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है लेकिन इस वर्ष पहली बार बिना शोभायात्रा के सादगी के साथ पूजा की गई. मंदिर में आए भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिन पर भजन गाकर नाचकर एक दूसरे को बधाई दी. ये पहली बार हुआ है, जब हजारों की संख्या में ये मंदिर भक्तों से भरा रहता था. लेकिन आज कुछ ही भक्त मंदिर में आ रहे.
श्री कृष्ण मंदिर को सुंदर फूलों से सजाया गया श्रीकृष्ण मंदिर सनातन धर्म सभा की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी गई और भगवान से प्रार्थना की गई कि जल्द इस कोरोना महामारी को भगवान खत्म करें और सबको स्वस्थ रखें.