नई दिल्लीः जनकपुरी से वर्तमान बीजेपी निगम पार्षद और पूर्व मेयर नरेंद्र चावला ने कार्यकाल के 3 साल पूरे होने पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने संक्षिप्त में अपने द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया. नरेंद्र चावला ने बताया कि जनता द्वारा पार्षद बनाए जाने के बाद, उन्होंने प्रण लिया था कि जनता को कभी निराश नहीं करेंगे और उनके हित के लिए कार्य करेंगे.
3 साल पूरे होने पर पूर्व मेयर ने ईटीवी भारत के जरिए पेश किया रिपोर्ट कार्ड - एसडीएमसी
जनकपुरी के बीजेपी निगम पार्षद ने अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने पर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया.
नरेंद्र ने यह भी बताया कि उन्होंने जनता के लिए सड़क, साफ-सफाई, कम्युनिटी हॉल के सौंदर्य, पार्कों का रख-रखाव और उनकी हरियाली, एफसीटीएस का निर्माण और सोलर प्लांट का निर्माण आदि को लेकर काम करना और जनता के सुख-दुख में काम आना उनका सबसे बड़ा धर्म और ध्येय है.
उन्होंने यह भी बताया कि मेयर होने के दौरान उन्होंने काफी काम किया था. इस दौरान एसडीएमसी ने सेवन वांडर्स पार्क भी बनाया था. जो आज विश्वभर में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नरेंद्र के अनुसार एसडीएमसी अपने सुंदर कामों के लिए जानी जाती है.