नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के पूर्व महापौर और जनकपुरी के पार्षद नरेंद्र चावला ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ रहे एमसीडी के कर्मचारियों को भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत शामिल करने के लिए निवेदन किया है.
एमसीडी के वर्कर को शामिल करने के लिए किया निवेदन
जनकपुरी के पार्षद नरेंद्र चावला के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना वॉरियर्स, मेडिकल स्टाफ और अन्य लोगों के लिए योजना निकाली गई है. जिसमें एमसीडी के वर्कर्स को शामिल नहीं किया गया है. इसलिए उन्होंने पत्र के माध्यम से केंद्रीय मंत्री से प्रार्थना की है कि वो इस योजना में एमसीडी के वर्कर्स को भी शामिल करें.