दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका: जल बोर्ड का 2 दिवसीय कैंप, बढ़ते पानी के बिल से परेशान जनता - द्वारका जल बोर्ड कैंप

दिल्ली के द्वारका इलाके में लोग पानी के बिल में बढ़ोतरी से खासे परेशान नजर आ रहे हैं. ऐसे में द्वारका के विधायक विनय मिश्रा के ऑफिस में दो दिन का कैंप लगाया गया. इस कैंप के जरिए लोगों की समस्याएं सुनी गई. इसका आयोजन 29-30 दिसंबर तक होगा.

jal board two days camp organized at dwarka over problem of hike in water bills in delhi
जल बोर्ड का लगा दो दिवसीय कैंप

By

Published : Dec 29, 2020, 9:24 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा में कोरोना काल में पानी के बिल में बढ़ोतरी के कारण जनता काफी परेशान है. इस कड़ी में आज द्वारका विधायक ऑफिस में जल बोर्ड का दो दिवसीय कैंप लगाया गया. इलाके की जनता पानी के बिल की समस्याओं को लेकर जल बोर्ड के अधिकारियों के पास पहुंची. 29-30 दिसंबर तक जनता कैंप का फायदा उठा सकती है.

जल बोर्ड का लगा दो दिवसीय कैंप

जनता की सुविधा के लिए लगा कैंप

द्वारका विधायक विनय मिश्रा द्वारा डाबड़ी वैशाली ऑफिस में आम जनता के लिए कोरोना काल मे 29-30 दिसंबर को जल बोर्ड का कैंप लगाया गया है. जल बोर्ड के कर्मचारी विष्णु भारद्वाज ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना काल मे पानी की मीटर रिंडिग नहीं ले पाए. उन सभी के बिल ज्यादा आने की शिकायत लोगों को मिल रही थी.

कैंप लगने से हुआ फायदा

डाबड़ी वैशाली जल बोर्ड कैंप में पहुंची गिनी पंवार ,संजय सूद और पूर्णिमा वर्मा ने बताया कि आज विधायक विनय मिश्रा ने जनता की सुविधा के लिए जल बोर्ड का कैंप लगाया है. पानी के बिल को लेकर जल बोर्ड के ककरौला मोड़ ऑफिस पर चक्कर काट थक चुके थे. आज वही जल बोर्ड अधिकारी कैंप में पानी के बिल की परेशानियों का समाधान कर रहे है. जनता को कैंप में आने से बहुत फायदा हो रहा है. जो काम घंटों में होता था, आज वही कैंप के जरिए मिनटों में हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details