दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिहाड़: जूते में चरस छिपाकर ले जा रहा था सिपाही, रंगे हाथ पकड़ा गया - दिल्ली क्राइम न्यूज

देश में जारी अनलॉक-1 के बीच तिहाड़ जेल में चरस सप्लाई का एक मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में जेल के ही एक सिपाही को चरस सप्लाई करने के लिए पकड़ा गया है. ये सिपाही जूतों में चरस छिपा कर ले जा रहा था.

jail warden of tihar jail arrested in drug supplying case in delhi
ड्रग्स सप्लाई मामले में तिहाड़ जेल का सिपाही हुआ गिरफ्तार

By

Published : Jun 9, 2020, 6:11 PM IST

नई दिल्ली:अनलॉक-1 जारी होते ही आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी बीचदेश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में चरस सप्लाई का एक मामला सामने आया है. इस मामले में जेल के ही एक सिपाही को चरस सप्लाई करने के लिए पकड़ा गया है.

ड्रग्स सप्लाई मामले में तिहाड़ जेल का सिपाही हुआ गिरफ्तार


जूतों में छुपाया था चरस

आपको बता दें कि सिपाही जूतों में चरस छिपा कर ले जा रहा था, जिसे वह जेल के अंदर ले जाने में कामयाब भी हो गया था. लेकिन सूचना मिलने पर जेल अधिकारियों द्वारा इसे पकड़ लिया गया. इस बारे में जब तिहाड़ जेल के एडिशनल आईजी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल नंबर एक का वॉर्डन ड्रग्स ले जाने की कोशिश में पकड़ा गया है.

जांच के दिए गए आदेश

उनके अनुसार इसके लिए जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. यह सिपाही कितने समय से और किन-किन कैदियों को चरस की सप्लाई करता था. जेल सूत्रों की माने तो, लॉकडाउन के बाद इन सब चीजों की कमी होने लगी थी. इसलिए अनलॉक होते ही इसकी कमी को पूरा करने के लिए इसकी सप्लाई शुरू की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details