दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आईटीबीपी ने रामबन के पास खोज और बचाव अभियान शुरू किया, सुरंग में कई मजदूर फंसे - रामबन में अचानक भूस्खलन

बीते गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर के रामबन में अचानक भूस्खलन होने से करीब 9 मजदूर फंस गए. ये सभी नई परियोजना के अंतर्गत एक सुरंग की खुदाई कर रहे थे. इन मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

रामबन के एक सुरंग में कई मजदूर फंसे
रामबन के एक सुरंग में कई मजदूर फंसे

By

Published : May 20, 2022, 9:32 PM IST

Updated : May 20, 2022, 11:01 PM IST

दिल्ली:भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने जम्मू-कश्मीर के रामबन स्थित खूनी नाला के पास सुरंग स्थल पर खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. बीते गुरुवार की रात अचानक हुए भूस्खलन के बाद मलबे में 9 मजदूर फंस गए. 15वीं बटालियन ITBP के जवान स्निफर डॉग के साथ बचाव अभियान में शामिल हैं.

आईटीबीपी का रेस्क्यू ऑपरेशन

जिस सुरंग में मजदूर फंसे हैं, यह एक नई शुरू की गई परियोजना है. यहां केवल 3 से 4 मीटर की खुदाई की गई थी. कल रात करीब 10.15 बजे जब भूस्खलन हुआ तो वहां काम करने वाले मजदूर फंस गए.

भूस्खलन में कई ट्रक, खुदाई करने वाले और अन्य वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे. यह कथित तौर पर कुछ सुरंग T4 के लिए एक ऑडिट टनल था. जिसका इस्तेमाल इस्केप टनल के रूप में किया जाना था.

फंसे हुए 9 मजदूरों में से 5 पश्चिम बंगाल के, 1 नेपाल का, 1 असम के और 2 स्थानीय बताए जा रहे हैं. भूस्खलन में 3 व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें पहले बाहर निकाला गया. पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति का शव मलबे से निकाला गया है.

अर्थ मूवर्स का उपयोग उस स्थल पर भारी पत्थरों को साफ करने के लिए किया जा रहा है. जो लगभग 50 गुणा 50 मीटर के क्षेत्र में टनों मलबे से पूरी तरह से ढका हुआ है. इसी बीच शाम 4.40 बजे एक ताजा भूस्खलन और बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


Last Updated : May 20, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details