नई दिल्लीः भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना के बाद सात लोगों को जिंदा बचाया है. शुक्रवार को देहरादून-मसूरी रोड पर मसूरी झील के पास एक फॉर्च्यूनर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसकी जानकारी दिल्ली हेड क्वार्टर से आइटीबीपी के प्रवक्ता ने दी है. बचाए गए लोगों में चार पुरुषों के साथ दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर का कार से नियंत्रण हटने के बाद गाड़ी कई बार पलट गई और उसके बाद वह 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
मसूरी में ITBP अकादमी से ITBP की टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. सभी घायल यात्रियों को टीम ने खाई से बाहर निकाला और सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बचाए गए लोगों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
आईटीबीपी अधिकारियों का कहना है कि अपने सभी रैंकों में ट्रेंड पर्वतारोहियों के साथ ITBP पर्वतीय बचाव कार्यों में विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध है. आपदा की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों को पूरा करने के लिए हिमालयी क्षेत्र में इसके 8 क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र हैं. 'हिमालय के प्रहरी' के रूप में जाना जाने वाला ITBP हिमालय में हर साल कई कठिन पर्वतीय बचाव अभियान चलाता है.