नई दिल्लीः द्वारका के इस्कॉन टेम्पल प्रसाशन ने डीडीयू कॉलेज के होस्टल परिसर में कोविड केअर सेंटर की शुरुआत की है, जिसमें कोविड पेशेंट की शुरुआती इलाज की व्यवस्था की गई है. 180 बेड और ऑक्सीजन के साथ शुरू किए गए सेंटर में फिजिकल ट्रीटमेंट के साथ, मानसिक रूप से शांत और पॉजिटिव रहने के बारे में भी बताया जाएगा, जिससे वो जल्द से जल्द रिकवर कर सकें.
द्वारका इस्कॉन टेम्पल ने शुरू किया कोविड केयर सेंटर - द्वारका इस्कॉन मंदिर कोविड केयर सेंटर
द्वारका के इस्कॉन टेम्पल प्रसाशन ने पिछले लॉकडाउन में जहां जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त भोजन व्यवस्था की थी, वहीं इस लॉकडाउन में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. जिसमें कोविड पॉजिटिव मरीजों के शुरुआती इलाज की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ेंः-77 स्कूलों में दिल्ली सरकार बना रही वैक्सीनेशन सेंटर, 18+ को लगना है टीका
पिछले लॉकडाउन में घरों तक पहुंचाया था खाना
बता दें कि पिछले लॉकडाउन में कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, जिसमे 3 करोड़ गरीब, जरूरतमंद लोगों, महिलाओं और कोविड पेशेंट को मुफ्त खाना मुहैया करवाया गया था. इस्कॉन प्रसाशन ने इस लॉकडाउन में भी जरूरतमंदों को मुफ्त पौष्टिक खाना उपलब्ध करवा रही है, जिसके लिए 9717544444 नंबर भी जारी किया गया है. इस नंबर पर संपर्क करने पर जरूरतमंदों के घर तक खाना पहुंचाया जाता है.