नई दिल्लीः देशभर में कोरोनो वायरस फैल जाने से राहत के आसार नहीं लग रहे हैं. वहीं लॉकडाउन बढ़ जाने कारण खाना खाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी बीच इस्कॉन मंदिर द्वारका, दिल्ली-एनसीआर में सबसे बड़ी किचन बनकर सामने आई है. यहां रोजाना 5 लाख लोगों को भोजन के साथ गुड़ भी दिया जा रहा है.
लॉकडाउनः 5 लाख लोगों को भोजन मुहैया करा रहा इस्कॉन मंदिर द्वारका - कोरोनो वायरस
लॉकडाउन की स्थिति में समाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा लोगों की मदद लगातार जारी. इसी बीच द्वारका इस्कॉन मंदिर के प्रमुख महंत पीयूष गोयल ने बताया कि यहां से अब 5 लाख लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा हैं. वहीं शुरुआत में सिर्फ 5 हजार लोगों को ही खाना खिलाया जाता था.
द्वारका इस्कॉन मंदिर के प्रमुख महंत पीयूष गोयल ने बताया शुरू में 5 हजार लोगों को भोजन दिया जा रहा था. वहीं अब डीएम राहुल सिंह और दिल्ली सरकार के सहयोग से 5 लाख लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा हैं. आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देश के अनुसार भोजन के साथ गुड़ भी दिया जा रहा है. साथ ही खाने में देशी घी प्रयोग भी किया जा रहा है.
वहीं मंदिर के मीडिया प्रभारी अनिल बाल्यान ने बताया कि देश मे कोरोना की तकलीफों को कम करने के लिए हर रोज पांच लाख लोगों को फ्री में खाना खिलाया जा रहा है. खाने में देशी घी और देशी हर्ब्स का यूज करके खाना तैयार किया जाता है. जिससे खाने वाले का इम्यून सिस्टम बढ़ता है कोरोना से लड़ने की शक्ति मिलती है.