नई दिल्ली:समाज व देश में दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने की दिशा में समय-समय पर अनेक प्रयास किए जाते हैं. ऐसा ही एक प्रयास द्वारका सिटी ग्रुप की ओर से 21 से 25 जून तक किया जा रहा है. इस्कॉन द्वारका ने पांच दिवसीय 'इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग' का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत दिव्यांगों के क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई.
तस्वीरें द्वारका सेक्टर-12 के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल परिसर के बाहर की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि क्रिकेट मैदान में इन खिलाड़ियों के पहुंचने तक इनके हौसले को बढ़ाने के लिए इस्कॉन द्वारका के सदस्य हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से उनका स्वागत करते हुए उन्हें मैदान तक ले जा रहे हैं. यह संकीर्तन यात्रा राजापुरी चौक सेक्टर-3 से लेकर बाल भवन स्कूल के मैदान तक गयी. जिसमें 'हरे कृष्णा हरे रामा' की धुन पर झूमते हुए इस्कॉन द्वारका के सदस्य दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ स्कूल के मैदान तक पहुंचे. मैच के अंतिम दिन बिदाई समारोह में खिलाड़ियों के बीच इस्कॉन द्वारका द्वारा कृष्ण प्रसादम का वितरण किया जाएगा. आयोजनकर्ताओं ने इस्कॉन मंदिर द्वारा उठाए जाने वाले इस कदम की सराहना की है.