दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन, इस्कॉन द्वारका ने हरिनाम संकीर्तन से की शुरुआत - इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन

समाज व देश में दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने की दिशा में समय-समय पर अनेक प्रयास किए जाते हैं. ऐसा ही एक प्रयास द्वारका सिटी ग्रुप की ओर से 21 से 25 जून तक किया जा रहा है. इस्कॉन द्वारका ने पांच दिवसीय 'इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग' का आयोजन कर रहा है.

Delhi dwarka iwcpl
Delhi dwarka iwcpl

By

Published : Jun 22, 2022, 12:28 PM IST

नई दिल्ली:समाज व देश में दिव्यांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने की दिशा में समय-समय पर अनेक प्रयास किए जाते हैं. ऐसा ही एक प्रयास द्वारका सिटी ग्रुप की ओर से 21 से 25 जून तक किया जा रहा है. इस्कॉन द्वारका ने पांच दिवसीय 'इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग' का आयोजन कर रहा है, जिसके तहत दिव्यांगों के क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई.

तस्वीरें द्वारका सेक्टर-12 के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल परिसर के बाहर की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि क्रिकेट मैदान में इन खिलाड़ियों के पहुंचने तक इनके हौसले को बढ़ाने के लिए इस्कॉन द्वारका के सदस्य हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से उनका स्वागत करते हुए उन्हें मैदान तक ले जा रहे हैं. यह संकीर्तन यात्रा राजापुरी चौक सेक्टर-3 से लेकर बाल भवन स्कूल के मैदान तक गयी. जिसमें 'हरे कृष्णा हरे रामा' की धुन पर झूमते हुए इस्कॉन द्वारका के सदस्य दिव्यांग क्रिकेटरों के साथ स्कूल के मैदान तक पहुंचे. मैच के अंतिम दिन बिदाई समारोह में खिलाड़ियों के बीच इस्कॉन द्वारका द्वारा कृष्ण प्रसादम का वितरण किया जाएगा. आयोजनकर्ताओं ने इस्कॉन मंदिर द्वारा उठाए जाने वाले इस कदम की सराहना की है.

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन

द्वारका सिटी ग्रुप के प्रमुख मुकेश सिन्हा का कहना है कि कुछ कर दिखाने का जज़्बा लिए जब ये खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं तो उन्हें ऐसी सामाजिक संस्थाओं के प्रेम व समर्थन की अभिलाषा होती है. इससे उनका उत्साह दोगुना हो जाता है. तन-मन में खुशी का संचार होता है और अपनत्व की भावना विकसित होती है कि समाज में उनकी भी स्वीकृति सबके समान है.

इंडियन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन

नियति के शिकार इन खिलाड़ियों के हौसलों की उड़ान बहुत ऊंची होती है. कई मौकों पर ये सामान्य लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल भी बन जाते हैं. इस अवसर पर इस्कॉन द्वारका की ओर से प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप 'श्रीमद्भगवद्गीता' का वितरण भी किया गया, जिससे वे हमेशा अपने जीवन के प्रति आशावान बने रहें. जब भी कभी स्वयं को समस्याओं से घिरा पाएं तो गीता के इन पन्नों में लिखे हर शब्द को आत्मसात करने का प्रयास करें. यह एक ऐसा 'लाइफ मैनुअल' है, जिसे हर व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details