दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IP यूनिवर्सिटी में होगी रोबोटिक्स के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

आईपी यूनिवर्सिटी ब्लूप्रिज्म, यूके और नेताला इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरू के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (आरपीए) की स्थापना करने जा रहा है जिसके पहले चरण के तहत यूएसआईसी एंड टी की ओर से 12 दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें छात्रों को आरपीए का ई-लर्निंग मोड के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.

रोबोटिक्स के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
IP यूनिवर्सिटी

By

Published : May 25, 2020, 8:20 AM IST

नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपी यूनिवर्सिटी) के स्कूल ऑफ इनफार्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी (यूएसआईसी एंड टी) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (RPA) शुरू करने की प्रक्रिया में है. बता दें ये आरपीए की स्थापना यूके की कंपनी ब्लू प्रिज्म और बंगलुरू की कंपनी नेताला इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से की जा रही है. वहीं इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को आरपीए डेवलपर ट्रेनिंग देना होगा.

IP यूनिवर्सिटी


ई-लर्निंग मोड के जरिए प्रशिक्षण



बता दें कि आईपी यूनिवर्सिटी ब्लूप्रिज्म, यूके और नेताला इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरू के सहयोग से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (आरपीए) की स्थापना करने जा रहा है जिसके पहले चरण के तहत यूएसआईसी एंड टी की ओर से 12 दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें छात्रों को आरपीए का ई-लर्निंग मोड के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा.



आरपीए टूल्स से प्रशिक्षण



बता दें कि इस कार्यक्रम के जरिए 250 छात्रों और संबंधित शिक्षकों को आरपीए टूल्स की सहायता से प्रशिक्षित किया जाएगा. जिसका इस्तेमाल वो बैंकिंग सेक्टर, ई-कॉमर्स, इंश्योरेंस, मैन्युफैक्चरिंग और रिटेल सेक्टर में कर सकेंगे. वहीं इस प्रोग्राम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ब्लूप्रिंट और नेताला की ओर से आरपीए डेवलपर सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.


पहले से ही हैं 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस



बता दें कि विश्वविद्यालय के पास पहले से ही 3 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हैं. जिनमें सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज, सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन डिजास्टर मैनेजमेंट और सेंटर फॉर प्रोपेगेशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज एंड एथिक्स शामिल हैं. वहीं अब इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए विश्वविद्यालय के विभाग को रोबोटिक्स के क्षेत्र में आगे शोध और प्रशिक्षण में काफी सहायता मिलेगी.


कार्यक्रम में ये लोग थे शामिल

बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन ऑनलाइन ही हुआ. जिसमें एआईयू के पूर्व प्रेजिडेंट और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी फाउंडर वाइस चांसलर प्रोफेसर पीबी शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जबकि ब्लू प्रिज्म इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर फीचर घाट इन वर्ड गेस्ट ऑफ ऑनर रहे. इनके अलावा जीजीएसआईपी वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ. महेश वर्मा आदि मौजूद रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details