दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आईपी यूनिवर्सिटी ने शुरू किया पीजी डिप्लोमा इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट प्रोग्राम

आईपी यूनिवर्सिटी ने इस साल से पीजी डिप्लोमा इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की है. इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में पाए गए अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार करेगी.

IP University
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी

By

Published : Nov 17, 2020, 7:53 PM IST

नई दिल्ली: गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने इस साल अपने एकेडमिक सेशन में पीजी डिप्लोमा इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट प्रोग्राम को शुरू किया है. जिसे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज और एसोसिएशन ऑफ़ हेल्थ प्रोवाइडर्स की देखरेख में शुरू किया गया है.

गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने शुरू किया पीजी डिप्लोमा इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट प्रोग्राम
यूनिवर्सिटी से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रोग्राम वीकेंड प्रोग्राम है, जिसमें मात्र 45 सीटें ही निर्धारित की गई है. इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए छात्रों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक और हेल्थ सेक्टर में कम से कम 1 साल का अनुभव होना अनिवार्य है.

मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एडमिशन

इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में पाए गए अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार करेगी. जिसमें 70% अंक ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में मिले अंकों के आधार पर दिए जाएंगे, जबकि 30% अंक इंटरव्यू के आधार पर दिए जाएंगे.

81000 रुपए है प्रोग्राम की फीस

इस प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. वहीं इस प्रोग्राम की फीस 81000 रुपये है. जिसमें आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 22 नवंबर 2020 निश्चित की गई है. इस प्रोग्राम का ब्रॉशर यूनिवर्सिटी द्वारा अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर www.ipu.ac.in पर अपलोड कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details