दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अवैध शराब के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 100 क्वार्टर शराब बरामद

द्वारका में अवैध शराब और इसके कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. इस क्रम में एएटीएस पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

crime news
अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2022, 8:28 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्ज़े से 100 कार्टन अवैध शराब और एक गाड़ी बरामद की गई है. आरोपी की पहचान, मुनेश के रूप में हुई है. वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, पुलिस टीम, इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच के साथ, सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे अपराध में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से अवैध शराब के एक तस्कर मुनेश के बारे में पता चला, जो गाड़ी से शराब की खेप लेकर द्वारका-ककरौला पिकेट के रास्ते जाने वाला था.

सूचना पर प्रतिक्रिया करते हुए, पुलिस ने द्वारका के ITBP स्कूल के पास ट्रैप लगाया, जहां उनकी नजर तेजी से आ रहे एक गाड़ी पर पड़ी. पुलिस ने गाड़ी को रोकने का इशारा दिया, जिस पर गाड़ी चालक रुकने की बजाय भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस ने उसे दबोच लिया.

ये भी पढ़ें :आठ दर्जन मामलों का कुख्यात सहित दो बदमाश गिरफ्तार

गाड़ी की तलाशी में 100 कार्टन बरामद हुए, जिसमें कुल 4800 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें पाई गई. जिसे गाड़ी सहित जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने द्वारका नॉर्थ थाने में उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली की विजय विहार पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अपराधी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details