नई दिल्ली: राजधानी में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने शराब तस्करी के अंतरराज्यीय गैंग के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लगभग डेढ़ हजार क्वार्टर अवैध शराब का बरामद की गई है. आरोपी की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है. यह पहले से भी तीन मामलों में शामिल रह चुका है. इसके पास से शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने जब्त किया है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि, टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इस शराब तस्कर तक पहुंचने में पुलिस को कामयाबी मिली है. इसके लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश, सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र, हेड कांस्टेबल मनीष, जगत, इंदर, संदीप और राजवीर की टीम इस अंतरराज्यीय शराब तस्कर को ट्रैप करके द्वारका इलाके में दबोचने में कामयाब हुई है.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: शराब तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 लाख की शराब बरामद
पुलिस टीम को यह सूचना मिली थी कि आरोपी बॉर्डर पार से शराब की बड़ी खेप लाकर द्वारका जिले में डिस्पोज करता है. इसपर पुलिस ने और जानकारी इकट्ठा की और जब इसकी पुष्टि हई, तो पुलिस ने उसके लिए रावता मोर इलाके के कैर गांव के पास ट्रैप लगाया. आरोपी ने पुलिस टीम को अचानक सामने देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन वह ज्यादा दूर तक नहीं भाग सका. जब पुलिस ने उसकी गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 29 कार्टून शराब की पेटियां थीं, जिसमें से अवैध शराब के लगभाग डेढ़ हजार क्वार्टर बरामद किए गए. पता चला है कि आरोपी पहले भी डिफेंस कॉलोनी, सुभाष पैलेस और छावला इलाके में एक्साइज एक्ट के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में 2 शराब तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, 120 बोतल व्हिस्की और 148 क्वार्टर शराब बरामद